यह पृथ्वी हमारा घर है ना कोई धर्म ना कोई देश.

यह पृथ्वी हमारा घर है ना कोई धर्म ना कोई देश हम लोग पृथ्वी पर ही जीते हैं और पृथ्वी पर ही मरते हैं यह पृथ्वी ना रखें या स्वर्ग किसी को मालूम नहीं हम कैसे जीते हैं कुछ नहीं मालूम पृथ्वी एक परमाणु के अंदर आए इलेक्ट्रॉन प्रोटॉन और न्यूट्रॉन में से एक है और सूर्य एक परमाणु है जहां ब्रह्मांड एक तत्व है हम लोग आज तक अपनी सूर्य मंडल से भी बाहर नहीं निकल पाए हैं ब्रम्हांड क्या है? किसी को नहीं मालूम ब्रह्मांड के बाद क्या आता है किसी को नहीं मालूम अगर हम को भगवान ने बनाया है तो भगवान को किसने बनाया सबसे ऊपर तो एक कुदरत ही है जो निश्चित है तू निर्जीव ने सचिव को बनाया हम लोग पृथ्वी पर क्यों जीते हैं हमारा फोन इस्तेमाल कर रहा है जैसे हम लोगों ने सुपर कंप्यूटर्स बनाए ऐसे ही हमें किसी ने बनाया है